फल न सिर्फ आपके तन को तंदरुस्त रखते हैं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। इन्हीं में से एक है संतरा। संतरे की तरह संतरे का छिलका भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यही कारण है कि लोग संतरे के छिलके का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करते हैं। यह फेसपैक आपकी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है।
अगर आप भी संतरे के फेस पैक का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको संतरे के छिलके का फेस पैक इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे और इसके फायदे भी बताएंगे।
विषय सूची
आइए, सबसे पहले इस फेस पैक के फायदे जान लेते हैं।
संतरे के छिलके के फेस पैक – Benefits Of Orange Face Packs in Hindi
- संतरे के छिलके का फेस पैक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है।
- संतरे में मौजूद सिट्रिक एसिड पिंपल को सुखाने में सक्षम होता है।
- संतरे में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण है, जो त्वचा का रंग साफ करने में मदद करता है।
- संतरे का फेस पैक त्वचा से अतिरिक्त तेल सोखने का भी काम करता है।
- यह त्वचा से टैनिंग भी दूर करता है।
- संतरे का फेस पैक आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर साफ और स्वस्थ बनाता है।
- यह मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग की तरह काम करता है।
- यह पैक त्वचा के रोमछिद्रों को छोटा कर इसे कोमल बनाता है।
ट्राई करें संतरे के ये फेस पैक – Orange Face Packs in Hindi
बाजार में मौजूद केमिकल वाले फेस पैक के विपरीत संतरे के छिलके का फेस पैक त्वचा के लिए फायदेमंद और किफायती होने के साथ-साथ घर में आसानी से बन जाता है।
1. पपीते और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- एक संतरा
- एक चौथाई पपीता
क्या करें?
- संतरे और पपीते को एक कटोरे में अच्छे से कुचलकर पेस्ट बना लें, फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हर दो दिन में एक बार लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
इस फेस पैक में विटामिन-सी और विटामिन-ए मौजूद हैं, जो आपके डार्क सर्कल को कम कर त्वचा में चमक लाते हैं। यह पैक आपकी त्वचा के लिए बेहद शानदार है।
2. केले और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- एक केला
- एक संतरा
क्या करें?
- केले और संतरे को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर गुनगुने पानी से धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हर दो दिन में एक बार लगा सकती हैं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक त्वचा में होने वाली सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ कील-मुहांसों को भी ठीक कर सकता है।
3. नीम और संतरे का फेसपैक
सामग्री :
- दो चम्मच नीम के पत्ते का पेस्ट
- दो चम्मच संतरे का गूदा
- एक चम्मच सोया मिल्क
क्या करें?
- नीम के पेस्ट, संतरे के गूदे और सोया मिल्क को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से इसे धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेसपैक को हफ्ते में तीन या चार बार लगा सकते हैं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक आपके रोमछिद्रों को साफ करता है और कील-मुहांसों को कम करता है। यह आपकी त्वचा में सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है और पिंपल होने से बचाता है।
4. बेसन और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- दो चम्मच संतरे का जूस
- एक चम्मच बेसन का पाउडर
- एक चम्मच गुलाब जल
क्या करें?
- बेसन में संतरे का रस मिलाकर तैयार कर लें।
- अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- जब यह सूख जाए, तो रूई को गीला करके इससे पोंछ लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक आपकी त्वचा के पीएच को संतुलित करते हुए आपकी त्वचा को साफ करता है। इस पैक में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद हैं और यह आपकी त्वचा से पिगमेंटेशन को भी कम करता है।
5. ग्रीन-टी और संतरे का फेसपैक
सामग्री :
- आधा चम्मच ग्रीन-टी के पत्ते
- एक चम्मच संतरे का पल्प
क्या करें?
- एक कटोरे में ग्रीन-टी के पत्ते और संतरे का पल्प मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और जब यह सूख जाए तो इसे धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हर दो दिन में एक बार लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेसपैक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और आपके चेहरे के अत्यधिक तेल को हटाता है। यह एंटी-इंफ्लेमेटरी भी है और आपकी त्वचा के रोमछिद्रों में कसाव भी लाता है।
6. चंदन का फेस पैक
सामग्री :
- एक चम्मच संतरे का पल्प
- एक चम्मच चंदन पाउडर
- दो बूंद नींबू का रस
- दो चम्मच गुलाब जल
क्या करें?
- इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद पानी से धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेसपैक आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाकर आपके चेहरे पर तुरंत चमक लाता है।
7. नारियल तेल और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- एक चम्मच नारियल तेल
- एक चम्मच संतरे का पल्प
क्या करें?
- एक कटोरे में नारियल तेल और संतरे का पल्प मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर रूई को गीला करके हल्का-हल्का पोंछ लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हर दूसरे दिन लगा सकते हैं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करके उसे नर्म और मुलायम बनाता है। यह आपके चेहरे से गंदगी को हटाकर उसे साफ करता है।
8. हल्दी और संतरे का फेसपैक
सामग्री :
- एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- चुटकीभर कस्तूरी हल्दी
- एक चम्मच गुलाब जल
क्या करें?
- एक कटोरी में संतरे के छिलके का पाउडर और कस्तूरी हल्दी को मिला लें और इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें। उसके बाद अपनी उंगलियों को गीला कर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में करते हुए फेस पैक को निकालें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेसपैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक आपके चेहरे के जिद्दी टैन को खत्म करके, आपकी त्वचा में पहले जैसा निखार लाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद हैं, जो त्वचा पर पिंपल को निकलने से बचाते हैं। यह ऑरेंज पील फेस मास्क आपके चेहरे पर निखार लाता है।
9. मुल्तानी मिट्टी और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- एक चम्मच गुलाब जल
क्या करें?
- एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 40 मिनट रहने दें फिर सूखने के बाद इसे स्क्रब कर लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक आपकी त्वचा की गहराई तक जाकर आपके ब्लैकहेड और वाइटहेड को निकालता है। यह तैलीय और मिश्रित त्वचा पर पिंपल होने से भी बचाता है। यह ऑरेंज पील फेस पैक आपकी त्वचा को निखारेगा।
10. दलिये और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- एक चम्मच दलिया
- एक छोटे कप में पानी
क्या करें?
- एक कटोरी में संतरे के छिलके का पाउडर व दलिया मिलाएं और उसमें पानी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। ध्यान रहे कि मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा हो और न ज्यादा पतला।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रहने दें और जब यह सूख जाए तो धो लें।
कितनी बार लगाएं?
इस फेस पैक को हफ्ते में तीन बार लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक आपकी त्वचा को मुक्त कणों से बचाता है और आपकी त्वचा की सतह से गंदगी व तेल को हटाता है। यह ऑरेंज पील फेस पैक आपकी त्वचा को बेदाग बनाने में मदद करेगा।
11. टमाटर और संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- आधा टमाटर
- एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- एक चम्मच गुलाब जल
क्या करें?
- टमाटर को मैश करके संतरे के छिलके के पाउडर में मिलाएं। मिश्रण में गुलाब जल मिलाएं और एक महीन पेस्ट बनाएं।
- इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 10 मिनट तक रहने दें और फिर ठंडे पानी से पैक को धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हर दूसरे दिन लगा सकते हैं।
कैसे फायेदमंद है?
यह ऑरेंज पील फेस मास्क टैन को हटाता है और आपके चेहरे में तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है। यह मुहांसों और किसी भी प्रकार की जलन को ठीक करता है।
12. एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेस पैक
सामग्री :
- दो चम्मच एलोवेरा जेल
- दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- आधा नींबू
क्या करें?
- एक एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें और संतरे के छिलके के पाउडर में इसे डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- फिर मिश्रण में कुछ बूंद नींबू के रस की निचोड़ें और तब तक मिलाएं जब तक कि यह पेस्ट न बन जाए।
- पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें। एक बार सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें।
कितनी बार लगाएं?
आप इस फेस पैक को हर दिन लगाएं।
कैसे फायेदमंद है?
यह फेस पैक त्वचा को निखारता है और लालिमा, सनबर्न व रैशज को ठीक करता है। यह आपकी रंगत को निखारता है और काले धब्बे कम करता है।
अगर आप पार्लर जाने से बचना चाहते हैं, तो इन फेस पैक को आप आसानी से घर में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये न सिर्फ आपके चेहरे पर निखार लाएंगे, बल्कि त्वचा को कोमल भी बनाएंगे। फिर देर किस बात की, जरूर ट्राई करें ये फेसपैक और पाएं ग्लोइंग त्वचा। साथ ही अपने अनुभव नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर करना न भूलें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
अगर मेरी त्वचा एलर्जी वाली है, तो क्या मैं संतरे का फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हूं?
बेहतर होगा कि इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले एक बार हाथ पर पैच टेस्ट कर लें। अगर किसी तरह का कोई हानिकारक प्रभाव न दिखे, तो इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।
क्या संतरे का फेस पैक घर में बनाना ही अच्छा है या इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं?
यह आप पर निर्भर करता है। अगर आपके पास पर्याप्त समय है, तो आप घर में ही यह फेस पैक बनाते हुए उसमें अपनी त्वचा के अनुसार अन्य सामग्रियां भी मिला सकती हैं। इसके अलावा, घर में बना फेस पैक ताजा होता है और बेहतर परिणाम देता है। हां, अगर आपके पास समय कम है, तो आप बाजार से यह फेस पैक ले सकती हैं।
संबंधित आलेख
The post संतरे का फेस पैक लगाने के तरीके – Orange Peel Face Pack in Hindi appeared first on STYLECRAZE.
0 Yorumlar